बिलासपुर। नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान वैद्यशाला में सभी प्रकार के वात रोग जिसमें आम वात (गठियावात ) लकवा संधिवात ( जोड़ों का दर्द), कंधे का दर्द, साइटिका कंधे के दर्द का आयुर्वेदिक दवाइयों और मालिश व पंचकर्म से बेहतर उपचार किया जा रहा है। वैद्यशाला के संचालक डॉ मनोज चौकसे ने बताया कि इसके साथ ही सोरायसिस, अर्टिकेरिया ( शीतपित्त), मुंहासे, डायबिटीज, रक्तचाप, पथरी, मोटापा, बालों का झड़ना, दमा, स्त्री एवं पुरुष इनफर्टिलिटी, कमजोरी एवं वैवाहिक समस्याओं के लिए भी चिकित्सकीय परामर्श, औषधि एवं पंचकर्म चिकित्सा उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी के लिए फोन 07752 412224, मोबाइल 68028 11002 और 81098 63568 पर संपर्क किया जा सकता है।