बिलासपुर.शोभा टाह फाउन्डेशन के तत्वावधान में विशाल सिकल सेल कैम्प का आयोजन जगन्नाथ मंगलम् आनन्द हॉटल के बाजू शिव टाकीज रोड बिलासपुर में 14 जनवरी को किया जा रहा है। सुबह दस बजे से शाम पाँच बजे तक चलने वाले इस कैम्प में गौर बोस मेमोरियल सिकल केयर सेन्टर, सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवम् डॉ. प्रदीप पात्रा, सी एस आई आर रायपुर के विशेषज्ञों और टेक्नीशियनों की सहायता से सिकल के मरीजो की पहचान कर इलाज किया जाएगा। संस्था के संस्थापक अनिल टाह ने बताया कि पिछले सत्रह वर्षों से शोभा टाह फाउन्डेशन के जरिए प्रति वर्ष निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इन शिविरों में हजारों मरीजो को विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क स्वास्थ परामर्श, नेत्र परीक्षणकर चश्मा वितरण, हियरिंग की मशीन, हेन्डीकेप जनों को व्हीलचेयर व अन्य उपकरण बाँटे जा चुके है।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ में सिकल की समस्या बढती ही जा रही है इसके मरीजो को सही मार्गदर्शन, डायग्नोसिस और जरूरी परामर्श नहीं मिल रहा है। अब सिकल की रोकथाम के उपाय और नया इलाज आ गया है। इसके सहारे सिकल के मरीज पहले से अधिक स्वस्थ रहकर बेहतर जिन्दगी जी रहे हैं। इसे देखते हुये शोभा टाह फाउन्डेशन ने इस वर्ष सिकल कैम्प का आयोजन किया है। इस कैम्प में सिकल की जाँच निशुल्क की जायेगी, पॉसीटिव आने पर हीमोग्लोबिन इलेक्ट्रोफोरेसिस वहीं पर की जायेगी और जरूरी ब्लड टेस्ट करके सिकल के मरीजो की विषेशज्ञों द्वारा जाँच व परामर्श देने के उपरान्त निशुल्क दवा बांटी जाएगी। शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।