बिलासपुर। स्व श्रीमती शोभा टाह फाउंडेशन लगभग 17 साल से समाज सेवा कार्य कर रहा है।मासूमों की मुस्कान बनाना है हमें, नेत्रहीनों की ज्योति बनाना है हमें, सदियों तक याद रखे जिसे जमाना, ऐसी सेवा की दास्तान बनाना है हमें, इन पंक्तियों को अपना मूल मंत्र बनाकर शोभा टाह फाउंडेशन लगातार लोक कल्याण के कार्य में प्रगतिशीलता के साथ अग्रसर है. फाउंडेशन का यह प्रयास है उन लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए जो अभावों के कारण मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं।
शोभा टाह फाउंडेशन ने इसे अपना मिशन बनाकर समाज के ऐसे वर्ग को छुआ है और उनके जीवन को सुगम बनाने का प्रयास किया है. चाहे वह निशुल्क रक्त की जांच हो , कई जटिल बीमारियों का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराना हो, या नेत्र परीक्षण और निशुल्क चश्मा और दवा वितरण हो, संस्था ने प्रयास किया है कि हर व्यक्ति के जीवन से समस्याएं दूर हो। इसी कड़ी में फाउंडेशन द्वारा 14 जनवरी को जगन्नाथ मंगलम, होटल आनन्द के बगल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर रखा गया है। जिसमें लोगों का परीक्षण कर उपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा।
संस्थान के संस्थापक श्री अनिल टाह ने बताया कि इस बार शोभा टाह फाउंडेशन ने एक ऐसे गंभीर विषय को छुआ है. जिसके बारे में लोग जागरूक नहीं हैं। फाउंडेशन ने निश्चय किया है कि न सिर्फ इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए, बल्कि इसका इलाज भी उन्हें गौर बोस मेमोरियल सिकल सेंटर के माध्यम से निशुल्क उपलब्ध कराया जाए।