अयोध्या में इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा. इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. अब कांग्रेस नेता उदित राज के ओर से दिए गए एक विवादित बयान से सियासी पारा हाई हो गया है. कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर बिलासपुरवासियों ने भी गुस्सा है.
न्यूज़ इंडिया ने इस मुद्दे पर बीजेपी नेता पंडित रविंद्र चौबे से बात चित की है. जिसमें उन्होंने ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. पंडित रविंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र हमेशा से हिन्दू विरोधी रहा है. यह वही पार्टी है जिसने प्रभु राम को काल्पनिक बता दिया था. ऐसी पार्टी के नेताओं से कोई उम्मीद लगाना समय की बर्बादी है.