यूपी की राजधानी लखनऊ में 'टोटी चोर' केस की तरह ही एक मामला छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सभी मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित किया गया है। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को मिले शासकीय आवास से कथित रूप से कई सामान गायब हैं। सरकारी बंगले से नल की टोटी, एसी, टीवी, बाथरूम का आईना, टेलीफोन का वायर, किचन का प्लेटफार्म, बिजली के खंभे से फ्लड लाइट आदि गायब हैं। सारे सामान बंगले की दीवार को खोदकर निकाल लिया गया है। इसे देखकर मंत्री जायसवाल ने पूर्व मंत्री पर नाराजगी जताते हुए तंज कसा है।
मामले में उन्होंने कहा कि 'ऐसा लग रहा है जैसे मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया था , तो हमारे मंदिरों को खोदकर उसके रत्न और जो भी सोने-चांदी जड़े थे, उसे निकाल लिए थे। उसी प्रकार से जो सरकारी आवास है, जहां चोरी की गई है। जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।