2024 का पहला महीना छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौगातों की बौछार लेकर आते नजर आ रही है, सीएम विष्णुदेव साय ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि आज शाम 5 बजे होने वाली साय कैबिनेट की बैठक में पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं, प्रदेशवासियों के अयोध्या दर्शन, राजिम कुंभ और अयोध्या में रामलला के दर्शन, महतारी वंदन योजना, धान खरीदी की तारीख बढ़ाने और मोदी की गारंटियों को पूरा करने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि साय कैबिनेट में 3100 रुपए की दर से धान खरीदी और धान के बोनस को लेकर भी फैसले लिए जा सकते हैं। धान के लिए किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान को लेकर भी जिस तरह से मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं, उससे उम्मीद है कि कल कैबिनेट में उस पर भी चर्चा हो सकती है।
बता दें कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार धान के बोनस को लेकर सरकार को आड़े हाथों ले रही है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार में आने से पहले धान का प्रति क्विंटल 3100 की दर से भुगतान करने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक किसानों को समर्थन मूल्य में ही भुगतान किया जा रहा है। बता दें कि साय सरकार की पहली और दूसरी बैठक में 18 लोगों को पक्का मकान, पीएससी घोटाला का सीबीआई जाँच पर मुहर लगा दी गई थी।