copyright

शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा निशुल्क 17 वां स्वास्थ्य शिविर, सिकल सेल जांच का विशाल कैम्प आयोजित, नेत्र जांच के साथ बांटे गए चश्मे







शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा श्रीमती शोभा टाह की पुण्य स्मृति में लगातार 17 साल से निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में इस वर्ष सिकल सेल बीमारी जैसे गंभीर विषय पर निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। 



शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ शिविर में गौर बोस मेमोरियल सिकल केयर सेंटर, सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल व सीएसआईआर रायपुर के डॉ प्रदीप पात्रा सहित विशेषगयो व टेक्नीशियनो की टीम ने सिकल सेल के मरीजों की जांच व इलाज किया गया। सिकल की जांच में 97 नए रोगियों की जांच की गई एवं 80 पुराने मरीजों ने भी रक्त जांच करवा कर चिकित्सको से उपचार कराया । इन रोगियों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई।





 इस कैम्प में नेत्र चिकित्सको की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण भी किया गया जिसमें करीब 2800 मरीजो ने परीक्षण कराया साथ ही 2000 निःशुल्क चश्मे वितरित किये गए। 

न्यू होराइज़न डेंटल कॉलेज व त्रिवेणी डेंटल कॉलेज की टीम के द्वारा मरीजो का निःशुल्क दंत परिक्षण व उपचार किया गया ।

इस शिविर में शहर के अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी जिनमे प्रमुख तह डॉ प्रदीप सिहारे, डॉ बी आर होतचंदनी, डॉ एस के तिवारी, डॉ राजकुमार खेत्रपाल, डॉ हेमंत चटर्जी, डॉ सौरभ लूथरा, डॉ संदीप केड़िया,डॉ राजीव शिवहरे, डॉ आर पी मिश्रा, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ मधु मिश्रा, dr मनोज चंद्राकर, डॉ अनिल जायसवाल, डॉ पंकज साहू, डॉ आर ए शर्मा, डॉ पुष्कल द्विवेदी, डॉ विनोद कुमार ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दी।

आज आयोजित शिविर में श्री चक्रमहामेरु पीठाधिपति श्री श्री सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने श्रीमती टाह के फोटो पर पुष्पांजलि दी व दीप प्रज्वलित कर आयोजन करता को अपनी शुभकामनाये दी । 



जिला कलेक्टर  अवनीश शरण ने आयोजन स्थल का जायजा लिया साथ उन्होंने सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी के लिये आयोजित शिविर के लिये अनिल टाह जी व सहयोगी डॉक्टरों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के होने वाले आयोजन में वो अपना भरपूर सहयोग देंगे।

शिविर में कार्तिकेय गोयल, श्रीमती ईडा बोस, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, राजेन्द्र शुक्ला, महेश दुबे, अभय नारायण राय, समीर अहमद, आमिल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

निःशुल्क शिविर में सिर्फ चिकित्सकीय सेवा दवा ही नही भोग प्रसाद का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा था। जिसका सेवन मरीज आगुन्तकों सभी ने किया । 

शोभा टाह फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल टाह ने बताया ये शिविर का आयोजीत करने में कई दिनों की मेहनत लगती है जिसके लिये एक पूरी टीम लगातार मेहनत करती है उन्होंने सभी को अपनी तरफ से धन्यवाद दिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.