रायगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मोदी की गारंटी को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले ही जवाब दे दिया है। 25 दिसंबर को 12 लाख से अधिक किसानों को 3716 करोड़ की राशि देकर मोदी की गारंटी पूरी की गई। पहले कैबिनेट में ही आवासहीनो के लिए 18 लाख आवास देने का निर्णय हमने लिया। जल्द ही 3100 रुपए और महतारी वंदन योजना पर भी मोदी की गारंटी पूरी होती दिखाई देगी।
ओपी चौधरी ने कहा कि बघेल जी ट्वीट ही करते रहें छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें यही जिम्मेदारी दी है। आज तक छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी हो चुकी है। हमारी सरकार ने धान खरीदी के सारे रिकॉर्ड को तोड़ा है। उन्होंने धान खरीदी की मियाद बढ़ाए जाने के संबंध में कहा कि आगे परिस्थिति अनुसार शासन निर्णय लेगी। ओपी चौधरी ने कहा कि सीएम ने पहले ही कहा है कि 3100 रुपए धान का मूल्य दिया जायेगा। कांग्रेस की तरह किस्तों में चार बार नहीं दिया जाएगा। प्रक्रियाओं में थोड़ा समय लगता है लेकिन 3100 देने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है।