रायपुर। एसआई भर्ती के नतीजों को लेकर अभ्यर्थियों के दो खेमों के द्वंद्व के बीच गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि एक खेमा कांग्रेस शासन काल में भर्ती में भ्रष्टाचार होने के आरोप लगा पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहा है। वहीं दूसरा खेमा चयन सूची जारी करने की। इसे लेकर करीब 400 से अधिक पिटिशन हाईकोर्ट में दायर है। भर्ती प्रक्रिया में सभी परीक्षाओं के बाद अब केवल चयन सूची जारी होना शेष है।
गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि भर्ती का फैसला अब हाईकोर्ट से ही होगा। मंत्री पद सम्हालने के बाद मैने शुरू में कोशिश की थी कि तुरंत निर्णय हो। लेकिन 400 से ज्यादा पिटिशन हैं। स्पष्ट है कि निर्णय कोर्ट से होगा।