दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट के इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सोमवार को अपने ही कर्मचारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल आरडी कोरी उर्फ रमाधार कोरी नाम का व्यक्ति बीएसपी का कर्मचारी है। उसने सेक्टर 4 सड़क नंबर 15 क्वार्टर नंबर 15बी ऑफिसर्स क्वार्टर पर पिछले 5 सालों से कब्जा कर रखा था। बीएसपी की टीम ने कब्जा हटाकर मकान को सील किया और कर्मचारी पर बड़ी पेनाल्टी लगाई है।
दरअसल, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को लगातार परेशान किया जा रहा है। पुलिस अवैध वसूली कर रही है। वैध दस्तावेज होने के बाद भी वाहन मालिकों व चालकों से पैसा वसूली की जा रही है। इस दौरान पुलिसकर्मी कार्रवाई का धौंस दिखाकर अवैध वसूली व दुर्व्यवहार कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अवैध वसूली बंद नहीं होने पर आगे और उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।