छत्तीसगढ़ में मकर संक्रांति का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सीएम विष्णु देव साय ने इस अवसर पर पतंग उड़ाई और प्रदेश वाशियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा कबीरधाम में कवर्धा विधायक व प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी। मकर संक्रांति का दिन कवर्धा के लोगों के लिए और खास तब हो गया, जब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रविवार को कवर्धा पहुंचकर स्वयं बाजार में बुजुर्ग महिला से लड्डू खरीदकर लोगों में बांटे और मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं दी।