रायपुर. 26 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत के आधार पर कथित कोयला लेवी और शराब घोटालों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। ईडी मामले में धन शोधन पहलू की जांच कर रही है।
एसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि कथित शराब घोटाले से संबंधित प्राथमिकी में कई कांग्रेस नेताओं सहित 70 लोगों को नामित किया गया है जबकि 35 लोगों को कथित कोयला लेवी घोटाले में नामित किया गया है।
उन्होंने बताया, ‘‘भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। प्राथमिकी में पिछली भूपेश बघेल सरकार के दो पूर्व मंत्रियों सहित कांग्रेस नेताओं, आईएएस अधिकारियों, व्यापारियों आदि को नामित किया गया है।’’