एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के साथ मोदी सरकार की गारंटी जनता के हित में अनेकों वादे केंद्र और राज्य सरकार ने पूर्ण किए, गरीब युवा किसान महिला उत्थान युवा उत्थान सशक्तिकरण किसान सम्मान सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास की प्रेरणा से मोदी सरकार की विभिन्न शासकीय योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो रहे आम जनमानस लाभार्थी, लाभार्थियों की समृद्धि मोदी जी की गारंटी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार मोदी गारंटी को पूर्ण करने हेतु संकल्पित।
आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित कर केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धि के साथ-साथ लाभार्थी संपर्क अभियान प्रत्येक शक्ति इकाई केंद्र तक शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ हितग्राहियों को मिल सके इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जुटे, इकाई केंद्र तक नए सदस्य भाजपा प्रवेश लाभार्थी संपर्क सम्मेलन के माध्यम से फिर एक बार मोदी सरकार मोदी जी का लक्ष्य अब की बार 400 पार पूर्ण करने हेतु सभी कार्यकर्ता संकल्पित है।
घर-घर चलो लाभार्थी संपर्क अभियान की बैठक में मुख्य रूप से मनीष अग्रवाल धीरेंद्र केसरवानी जुगल अग्रवाल नारायण गोस्वामी श्रीमतीशोभा कश्यप अभिजीत मित्रा मनीष गुप्ता ओमकार केसरवानी मनजीत गोस्वामी गणेश रजक हरेंद्र तिवारी मधुसूदन राव केदार खत्री बबलू वर्मा प्रशांत कश्यप विकास एंथोनी मनोज कश्यप राजू साहू विकास यादव सीनू चौहानशिव पटेल किशोर यादव नारायण कुर्रे लक्ष्मी टंडन सुनील प्रजापति सिकंदर खान गोपी श्रीवास मनोहरण यादव प्रदीप वर्मा श्रीमती रीना गोस्वामी वंदना तिवारी सरिता कांमले अनुराधा रामटेक रीना कोरी श्रीमती कविता वर्मा दीपशिखा यादव सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थित हुए।