भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु जिन आवेदकों ने अपना ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया है, उनका कम्प्यूटर बेस ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च 2024 को निर्धारित है। ऐसे पंजीकृत आवेदकों हेतु जिले में परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग का आयोजन 17 फरवरी से 15 मार्च 2024 तक स्थान-स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उ.मा. विद्यालय तिलक नगर में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। 17 फरवरी से प्रतिदिन सवेरे 8 बजे से 11 बजे तक सामान्य अध्ययन, एप्टीट्यूट एवं रिजनिंग और अंग्रेजी इसी प्रकार शाम 6 से शाम 8 बजे तक गणित एवं भौतिक विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा वायु सेना की परीक्षा हेतु निःशुल्क तैयारी करवायी जायेगी।
शासन के निर्देशानुसार भारतीय वायु सेना में परीक्षा की तैयारी में सम्मिलित होने हेतु व्हाट्सअप ग्रुप तैयार किया गया है। इच्छुक आवेदक व्हाट्सअप में क्यू.आर. कोड स्कैन कर व्हाट्सअप ग्रुप में सम्मिलित हो सकते हैं। वायु सेना भर्ती में इच्छुक पंजीकृत आवेदक 17 फरवरी से सवेरे 8 बजे स्थान स्वामी-आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उ.मा. विद्यालय, तिलक नगर, बिलासपुर में निःशुल्क परीक्षा की तैयारी हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर का दूरभाष क्रमांक 07752-260130, 74006-40010, 96856-47824, 89629-89216 में संपर्क कर सकते हैं।