copyright

High court Breaking : हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अलायंस एयर ने किया स्वीकार- 29 फरवरी के बाद भी रहेगी दिल्ली, प्रयागराज, जबलपुर फ्लाइट

 




बिलासपुर. हाईकोर्ट में अलायंस एयर ने जवाब दिया कि 29 फरवरी के बाद भी दिल्ली, प्रयागराज और जबलपुर उड़ान लगातार चलेगी। जस्टिस गौतम भादुड़ी एवं जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की खण्डपीठ ने उड़ान और एयरपोर्ट में सुविधा संबन्धी निर्देश भी दिये। राज्य सरकार की ओर से उपस्थित अतिरिक्त महाधिवक्ता राजकुमार गुप्ता ने पेंडिंग कार्यों का तकनीकी विवरण देने के लिए अधिकारियों की उपस्थिति का आग्रह किया।

दोपहर 2:15 पर हुई पुनः सुनवाई के दौरान अलायंस एयर ने कहा कि 29 फरवरी के बाद भी वर्तमान में चल रही उड़ानें जो जबलपुर और प्रयागराज होकर दिल्ली से आना जाना करती हैं, उन्हें कॉमर्शियल फ्लाइट के रूप में आगे भी चलाया जायेगा। गौरतलब है कि इन उड़ानों का आरसीएस एग्रीमेंट 29 फरवरी से समाप्त हो रहा है। कॉमर्शियल फ्लाइट के रूप में जबलपुर और प्रयागराज का किराया कुछ बढ़ने के आसार हैं। जहां तक बिलासपुर से सीधे दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता तक नई उड़ानों का सवाल है, इसके लिए राज्य शासन से प्रति टिकट सब्सिडी मांगी गई है और इस प्रस्ताव पर राज्य शासन विचार कर रहा है।


बाउंड्री निर्माण जल्द पूरा करने कड़े निर्देश


एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल निर्माण में लगातार देरी पर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए उपस्थित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से काम की गुणवत्ता में बिना समझौता किये उसे जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। जवाब में पीडब्ल्यूडी के ईई चन्द्रकिशोर पाण्डेय ने बाउंड्रीवाल को 15-20 दिन में और अन्य सभी कार्यों को जल्द से जल्द काम पूरा करने का भरोसा दिया।


रनवे विस्तार के लिए केंद्र शासन को निर्णय लेने के निर्देश


कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत कर राज्य शासन ने बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे विस्तार और 4सी एयरपोर्ट में निर्माण के लिए आवश्यक जमीन 287 एकड़ का संशोधित और वास्तविक प्रस्ताव केन्द्र सरकार को 17 जनवरी को ही भेज दिया गया है। इस पर काम करने की अनुमति और इस जमीन के हस्तांतरण का काम केन्द्र सरकार को करना है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.