- न्याय की गुहार लगाते हुए एक परिवार धरने पर बैठा हाईकोर्ट के सामने
- रिटायर्ड बुजुर्ग महिला- पुरुष, उनके बेटी -दामाद और छोटे छोटे बच्चे आज दोपहर से बैठे है धरने पर
- एसईसीएल द्वारा 30 साल से प्रताड़ित करने का रिटायर्ड बुर्जुग डंफर ऑपरेटर और उनके परिवार लगा रहे है आरोप
- एसईसीएल के भ्रष्ट्राचार और गफलतबाजी को उजागर करने की अरुण कुमार को मिली सजा,,,,, आरोप है
- पहले तो कोरबा के गेवरा से हल्दी बाजार किया ट्रांसफर,फिर कर दिया secl ने अरुण को बर्खास्त
- 1993 से लेकर अबतक नही मिली तनख्वा,अब रोड पर आ गया है पूरा परिवार
- न्याय नहीं मिलने की स्थिति में अनिश्चिकालीन हाईकोर्ट के सामने धरने पर बैठे रहने का निश्चय किया है अरुण के परिवार ने।
Bilaspur Breaking : 30 साल से सैलरी नहीं मिलने से सड़क पर आया ये परिवार, हाई कोर्ट के सामने धरना दे कर लगा रहे न्याय की गुहार, पढ़ें पूरा मामला
0
February 06, 2024
Tags