बिलासपुर । भाजपा का गांव चलो अभियान के तहत प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जानकारी दे रहे हैं । इसी कार्यक्रम में आज बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की वार्ड क्रमांक 29 तथा बूथ क्रमांक 167 मे प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमरजीत सिह दुआ एवं संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता पहुंचकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजना की जानकारी देते हुए बिलासपुर लोकसभा से भाजपा को जिताने का समर्थन मांगा।
अमरजीत दुआ ने मतदाता से संपर्क करने के दौरान कहा कि मोदी जी गारंटी में आज छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत मोदी की गारंटी से ही महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह देने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं । छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जल्द ही महिलाओं के खाते में एक हजार की राशि जमा करने जा रहे हैं। मोदी की गारंटी तथा महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है
मोदी की गारंटी योजना में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भी जरूरतमंद गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है । और 5 साल तक खाद्य सुरक्षा योजना को आगे बढाते सभी बीपीएल परिवारों को 5 किलो निशुलक चावल देने का फैसला लिया है । उन्होंने कहा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लिए मोदी सरकार ने उजजवला गैस योजना के तहत महिलाओं को ₹400 में गैस सिलेंडर देने की योजना बनाई और प्रदेश में अब महिला समूह को भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है । ,मोदी गारंटी योजना के तहत भारत को आत्मनिर्भर बनाने देश की सुरक्षा तथा रामलाल के दर्शन तथा प्रदेश सरकार के द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने ,राम लला की चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री दुआ ने नरेंद्र भाई मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने ,भाजपा को जिताने की अपील की है।आज गांव चलो दौरान श्रीमती रश्मि साहू ,श्रीमती ममता मिश्रा ,श्रीमती ममता मिश्रा ,श्रीमती सुपर्णा साहा , वी राघवेंद्र राव ,श्रीमती रंजीत सरकार ,श्रीमती कल्पना कचरे के अलावा काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।