बिलासपुर. राज्य लोक सेवा आयोग ( सीजी पीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा कल 11 फरवरी को होगी । परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। पहली पाली की परीक्षा सवेरे 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 26 हजार 931 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।