copyright

जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद, नेशनल हाई वे पर बड़ी वारदात, होटल संचालक को बदमाशों ने बेहरहमी से पीटा





बिलासपुर. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रोज बड़ी घटनाएं हो रहीं हैं. जिससे लोगों में भय का माहौल है. हत्याकांड के बाद अब ढाबा संचालक से मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है। 8-10 बदमाश ढाबा में घुसकर संचालक पर हाथ-मुक्के, लात-घूसे और डंडे से हमला करते दिख रहे हैं। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे में गतौरी-मोहतराई के पास बॉबी ढाबा संचालित है, जिसे गतौरी निवासी सत्यप्रकाश शुक्ला चलाता है। सत्यप्रकाश गुरुवार की रात ढाबे में था। उसी समय अचानक 8-10 लड़के ढाबा में घूस गए।


मारपीट से सत्यप्रकाश के सिर में आई गंभीर चोटें


उन्होंने बिना किसी पूछताछ और विवाद के सत्यप्रकाश को पकड़ लिया। गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से हमला कर दिया। मारपीट से सत्यप्रकाश के सिर में गंभीर चोटें आई है। इस घटना के बाद घायल सत्यप्रकाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले में पुलिस ने हमलावरों पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।


नेशनल हाईवे पर हुआ विवाद, फिर ढाबे में की गुंडागर्दी

बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक से मारपीट करने के पहले बदमाश लड़कों का नेशनल हाईवे पर किसी दूसरे लड़कों से विवाद हो गया था। इस दौरान भी मारपीट हुई। मारपीट का बदला लेने के लिए लड़कों ने अपने दोस्तों को बुला लिया।



उन्हें लगा कि उनके साथ मारपीट करने वालों में ढाबा संचालक सत्यप्रकाश भी शामिल था। यही वजह है कि बिना किसी कारण के गुंडागर्दी करते हुए युवक ढाबा में घुस गए और संचालक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।


लोगों में भय का माहौल 


न्यूज़ इंडिया ने जिले में बढ़ते अपराध पर लोगों से बातचीत कि जिसमें उनका कहना था कि प्रशासन पूरी तरह फेल है. जिले में राजनैतिक संरक्षण से अपराध फल फूल रहा है. जिसे रोकने में अधिकारी नाकाम है. लगातार को रही हत्या  मारपीट और लूट से भयावह माहौल बन गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.