copyright

नेहरू चौक स्थित वैद्यशाला में कल से 19 तक निशुल्क चिकित्सा शिविर, कई रोगों का होगा इलाज

 






बिलासपुर। नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान वैद्यशाला में 17 से 19 फरवरी तक निशुल्क चिकित्सा और परामर्श शिविर आयोजित किया गया है। इसमें मलद्वार के रोग जिनमें पाइल्स (बवासीर ), फिशर ( मलद्वार का छिलना ), फिस्टुला( भंगदर ) आदि की जाँच आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों द्वारा की जाएगी।

 संस्थान में सभी प्रकार के वात रोग जिसमें आम बात गठिया बात, पक्षाघात (लकवा), सन्धिवात (घुटनों का दर्द), सायटिका ( कमर गर्दन कंधे कोहनी दर्द), त्वचा रोग, मुंहासे सफेद दाग, सोरायसिस सहित एग्जिमा, फंगल इन्फेक्शन, बालों का झड़ना डायबिटीज उच्च एवं निम्न रक्तचाप, बच्चों एवं स्त्री के समस्त रोगों की जांच और इलाज की सुविधा है। जरूरतमंद मरीजों को संस्था द्वारा निशुल्क औषधि भी दी जाएगी। पंजीयन के लिए 07752 412224, मोबाइल 86028 11002 पर संपर्क किया जा सकता है।


गंभीर रोगों में वैद्यशाला के आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मनोहर टेकचंदानी, डॉ विमल शर्मा, डॉ किरण वर्मा, डॉ चंचल तिवारी, डॉ रितु सिंह, डॉ निहारिका सिंह, डॉ आकांक्षा सोनी, डॉ मनोज चौकसे अपनी सेवाएं देंगे। जरूरतमंद रोगियों को संस्था द्वारा निशुल्क औषधि भी प्रदान की जाएगी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.