रायपुर. देर रात जिम संचालक के कई ठिकानों में ईडी ने दबिश दी है, पैसे के लेनदेन सहित अन्य मामले पर जांच जारी है ईडी की टीम ने देर रात राजधानी के जिम संचालक के यहां छापा मार कार्यवाही की है। ईडी की टीम 5 ठिकानों पर जांच कर रही है। स्टेशन रोड, छोटा पारा, शंकर नगर में अलग टीम जांच कर रही है। देर रात जिम संचालक के कई ठिकानों में ईडी दबिश, पैसे के लेनदेन सहित अन्य मामले पर जांच जारी घर, ऑफिस और गोडाउन में रेड चल रही है। सूत्रों के
अनुसार यह रेड महादेव सट्टा एप से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। जिम संचालक से ईडी के अधिकारी पुछताछ कर रहे हैं। सूचना है की उसके घर में भी छापे की कार्यवाही चल रही है। पैसे के लेनदेन सहित अन्य मामले की जांच की जा रही है ।
देर रात जिम संचालक के कई ठिकानों में ईडी दबिश, पैसे के लेनदेन सहित अन्य मामले पर जांच जारी ईडी की टीम ने देर रात राजधानी के साईकस जिम संचालक ललीतेश चौधरी के यहां छापा मर कार्यवाही की गई है। ईडी की टीम 5 ठिकानों पर जांच कर रही है। रायपुर स्टेशन रोड, छोटा पारा, शंकर नगर वीआईपी रोड में अलग टीम जांच कर रही है।
हम आपको बता दें देर रात जिम संचालक के कई ठिकानों में ईडी दबिश, दी है पैसे के लेनदेन सहित अन्य मामले पर जांच जारी घर, ऑफिस और गोडाउन में रेड चल रही है। सूत्रों के अनुसार यह रेड महादेव एप से जुड़ी मानी जा रही है। जिम संचालक से ईडी के अधिकारी पुछताछ कर रहे हैं। सूचना है की उसके घर में भी रेड चल रही है। पैसे के लेनदेन सहित अन्य मामले की जांच की जा रही है।