छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इसके साथ ही धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का मामला सदन में गूंजा। विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने शिकायतों पर जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही। अनुज शर्मा ने विधानसभा सभा में पूछा कि धरसिंवा विधानसभा में कृषि भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तन के कितने प्रकरण हैं..? मंत्री वर्मा ने कहा ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन आपने शिकायत की है बात संज्ञान में लाया है जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का सातवां यानि कल का दिन हंगामेदार रहा। महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े ज्यादातर सवाल पूछे गए और वित्तमंत्री ने कैग की रिपोर्ट सामने रखी तो वहीं आज बजट सत्र के आठवें दिन भी सदन में हंगामे की आशंका हैं। इसकी वजह हैं बहुचर्चित शराब घोटाले पर होने वाली चर्चा। विधायक व भाजपा सदस्य धर्मजीत सिंह शराब घोटाले पर आज ध्यानाकर्षण लाएंगे।