बिलासपुर। शराब घोटाले के आरोपी अरुणपति त्रिपाठी को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। साथ ही महादेव एप मामले के आरोपी अनिल दमानी को भी मेडिकल आधार पर 8 सप्ताह की जमानत दी गई है। दमानी के पैर की हड्डी का ऑपरेशन होना है, जिसके लिए जमानत दी गई है। 12 अप्रैल को उसे सरेंडर करना पड़ेगा।
प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले मामले में मई 2023 में आबकारी विभाग के प्रमुख अधिकारी और शराब वितरण कंपनी सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद ईडी की विशेष अदालत ने जेल भेज दिया था। अरुणपति त्रिपाठी ने विशेष अदालत में जमानत अर्जी लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद इन्होने दोबारा यह जमानत याचिका प्रस्तुत की थी। इस पर जस्टिस गौतम भादुड़ी ने बुधवार को फैसला सुरक्षित किया था, जिस पर गुरुवार को आदेश जारी किया। महादेव एप माले के आरोपी अनिल दमानी की पूर्व में जमानत याचिका खारिज की गई थी। इस बार मेडिकल ग्राउंड के आधार पर सशर्त जमानत दी गई है।