बिलासपुर। हाईकोर्ट ने प्रदेश के 12 न्यायाधीशों को जिला न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति दी है। रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबन्ध में आदेश जारी किया है।
हाईकोर्ट द्वारा जारी सूची में शैलेष कुमार तिवारी स्पेशल जज एट्रोसिटी दुर्ग, सरोज नंद दास एडीजे बालोद, संतोष कुमार आदित्या द्वितीय एडिशनल प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय रायपुर, संजीव कुमार टॉमक एडीजे दुर्ग, खिलावन राम रिगरी अतिरिक्त रजिस्टार हाईकोर्ट, संघमित्रा भटपहारी जगदलपुर, जयदीप गर्ग रायपुर, थामस एक्का स्पेशल जज एट्रोसिटी राजनांदगांव, देवेंद्र नाथ भगत अंबिकापुर, संतोष कुमार तिवारी परिवार न्यायाधीश दंतेवाड़ा, शैलेश कुमार रजिस्टार आर्बिटेशन ट्रिब्यूनल रायपुर एवं प्रफुल्ल कुमार सोनवानी एडीजे बलरामपुर-रामानुजगंज को जिला न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।