copyright

Big Breaking : अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई, 21 एकड़ जमीन पर की गई कार्रवाई

 





बिलासपुर-कलेक्टर  अवनीश शरण और निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर लगातार आज तीसरे दिन भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। नगर निगम और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में कल बचे हुए प्लाट और अन्य पर आज कार्रवाई की गई। मोपका बाईपास में बिरला स्कूल के पीछे वृहद पैमाने पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही के दौरान सीसी सड़क और बाऊण्ड्रीवाल को ध्वस्त किया गया।

नई सरकार बनने के पश्चात् माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने नगरीय निकायो को अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। 

ग्राम-मोपका अन्तर्गत वृहद पैमाने पर की गई अवैध प्लाटिंग की विवरण निम्नानुसार है:-

क्र. खसरा नं. क्षेंत्रफल भूूूमि का नाम 

1 1828/1-18 1.872 मेसर्स विद्यासागर अंकित जैन/प्रमोद जैन

2 1802/1-ए 1809/1-76 0.828 वि नोद कुमार जैन पिता लक्ष्मीचंद जैन

3 1889/1.4ए,1873/1.2 1.08 एन. टी. पी. सी. कर्मचारी गृह निर्माण समिति, बद्रीप्रसाद साहू पिता रूंगन साहू

4 1870/1.22 0.63 प्रतीक जैन पिता प्रदीप जैन

5 1813/1-17 0.619 एम. डी मानिकपुरी पिता सी. डी. मानिकपुरी 

6 1827/1.4 0.5173 बी एलीशामा लकड़ा पिता पतरस लकड़ा

7 1888/1.6 0.4 कासीराम पिता लोदरोराम 

रामअवतार अंजोर सिंह ष्

8 1875/1-10 0.359 पुष्पलता पिता सुदर राज, सुनीता पिता संुदरलाल कैलाशा बाई पति सुंदरलाल

9 1869/1 0.2472 पूष्पा विष्ट पति महिपाल सिंह विष्ट पिता केशर माधुरी रौतला पति अनिल रौतेला

10 1825/1 0.374 राजकुमार पिता हीरालाल

11 1815/1.6 0.3862 राजकुमार, संतोष कुमार , अशोक कुमार, रमेश कुमार पिता मतउराम, कमला बाई, निर्मला बाई पिता मतउराम, शकुन बाई पिता प्रहलाद साहू

12 1878 0.615 सुखनाथ प्रसाद पिता कामता प्रसाद नारायण प्रसाद कामता प्रसाद

13 1825/2 0.227 दशरथ लाल पिता भोटूराम

14 1805/1.4 0.4326 छतराम साहू एवं शिवराम 

पिता गोपाल साहूष्

15 1877/1.12 0.3964 ष्जयश तेजानी पिता हंसमुख राय

रितेश तेजानी पिता गुुलाब राय

विरेंद्र गुप्ता पिता रामआश्रय गुप्ता

16 1812/1.6ए 1824/1.9 0.944 जनक, कनक, शिव कुमार, सीताराम, रामकुमार, सीता बाई, पिता लखन लाल साहू

17 1835/1 0.417 अन्नु अग्रवाल पिता आनंद अग्रवाल, आनंद अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल 

 कुल 8.4737 हेक्टेयर (20.93 एकड़ भूमि)


उपरोक्त किसानो की भूमि पर बिल्डर ब्रांड रियाल्टी प्रो. श्री राकेश तिवारी, एन. टी. पी. सी. कर्मचारी गृह निर्माण समिति, बद्रीप्रसाद साहू पिता रूंगन साहू, महेन्द्र गौरहा, रिषभ शर्मा, हर्ष मिश्रा, योगेश मिश्रा, मेसर्स विद्यासागर अंकित जैन/प्रमोद जैन, प्रतीक जैन एस. सोनी, किशोर कुमार/बिशन दास, छत्तराम/गोपाल साहू, एवं अन्य लोगो के द्वारा खेत्रफल लगभग 20.93 एकड पर अवैध प्लाटिंग के अन्तर्गत मोपका बाईपास बिरला स्कूल के पीछे मुरूम एवं सीसी सड़क नाली, तथा प्रीकास्ट बाऊण्ड्रीवाल बनाकर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसे बुलडोजर के माध्यम से निर्मित मुरूम एवं सीसी सड़क नाली, तथा प्रीकास्ट बाऊण्ड्रीवाल को तोड़कर हटाया गया। 

उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अतुल वैष्णव, पटवारी अलोक तिवारी, भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, जोन कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव, अतिक्रमण प्रभारी श्री प्रमिल शर्मा, उपअभियंता कु. शशि वारे, श्री जुगल किशोर सिंह, जोन क्र.07 के उपअभियंता कु. प्रीति कंवर, और कर्मचारी एवं पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.