विदिशा. अपनी चर्चित कार्यशैली और अजब गजब बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा का एक बार फिर वीडियो वायरल हुआ है. मध्य प्रदेश के सत्तारूढ़ दल के विधायक शर्मा इस बार एसडीएम के पैर छूते नजर आए. विदिशा जिले की सिरोंज सीट से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा नगर में जल संकट को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के संग एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. भाजपा विधायक का आरोप है कि 30 से 40 बार जल संकट को लेकर प्रशासन से निवेदन कर चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
इसी मुद्दे को हल करवाने को लेकर भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी के हाथ जोड़कर और पैर छूकर निवेदन किया. विधायक बोलने लगे कि जनता बहुत दुखी है साहब. प्यासी मर रही है. किसी को पता ही नहीं है कि पानी कब तक आएगा. हालांकि, एक जनप्रतिनिधि को पैरों में देखकर एसडीएम भी असहज हो गए और उन्होंने तुरंत विधायक को ऐसा करने से मना किया. विधायक का आरोप है कि पूरे देश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक नल से जल पहुंचने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2024 तक था. केंद्र सरकार ने जरूरत से ज्यादा बजट भी विभाग को भेजा था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी गरीबों तक नहीं पहुंच सका है.