copyright

चरमराई कानून व्यस्था, गुर्गों के हौसले बुलंद और जनता में खौफ, बिलासपुर लगातार हो रही बड़ी वारदातें

 




बिलासपुर. तालापारा क्षेत्र के अंतर्गत दो थानों की पुलिस थाना सिविल लाइन थाना तारबाहर लेकिन इन क्षेत्रों में मैग्नेटो मॉल चौक भारत चौक विनोबा नगर गायत्री मंदिर चौक विद्यानगर श्रीकांत वर्मा मार्ग व्यापार विहार चौक गुंडे बदमाश आपराधिक तत्व का बन गया ठिकाना छेड़खानी मारपीट रोज हो रही घटनाएं मैग्नेटो मॉल चौक कई असामाजिक कृतियों को संचालित कर रहे बैठे अपराधी तत्व के लोग मिली जुली सरकार के संरक्षण में नशे का कारोबार जोरों पर देर रात होटल गुमटी ठेलो पान दुकान की आड़ में चलता है नशे का कारोबार

 इन क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में हॉस्टल होटल युवा वर्ग का जमावड़ा अपराध और अपराधियों को मिल रही सुविधा क्षेत्र के लोग हो रहे परेशान बढ़ता अपराध नशे का कारोबार



ऐसी ही एक और घटना घाटी जिसमे कुछ बदमाश लड़के और कबाड़ी एक घर का गेट तोड़ कर घुस गए. इस दौरान बदमाशों ने महिला, उसके दोनों बेटे और पति के साथ मार पीट की. इसके साथ ही बदमाशों द्वारा उनके घर में तोड़ फोड़ भी की गई, जिससे परिवार दहशत में आ गया.जब परिवार घटना की शिकायत करने थाना पहुंचा तो बदमाश वहां भी आ गए और उन्हें धमकाने लगे. घटना तारबाहर क्षेत्र के विद्या नगर की है. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने महिला को बाल पकड़ कर घर से बहार निकला.




मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और कबाड़ियों में मिली भगत की बात सामने आ रही है. इसलिए उनके गुर्गों का आतंक चरम पर है. पीड़ित परिवार ने भी पुलिस पर आरोप लगाया है कि वारदात के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे. परन्तु रिपोर्ट सिर्फ 4 पर ही दर्ज की गई है. 






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.