वैशाली नगर विधानसभा में नियमों की अवहेलना कर कई बार संचालित हो रहे हैं. लेकिन इन बार संचालकों के लिए अब खतरे की घंटी बज चुकी है. उनके लाइसेंस का नवीनीकरण उनके लिए
टेढ़ी खीर साबित होने वाला है. वैशाली नगर से विधायक रिकेश
सेन ने ऐसे चिन्हित बारों की सूची मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंप दी है. इनमें से कई अवैध रूप से संचालित हो रहे बारों पर शराब के अलावा नशे की अन्य पदार्थ उपलब्ध कराने का आरोप है. यह बार लाइसेंस धारक
एफ एल लाइसेंस में चिन्हित नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पिछली सरकार में शिकायत के बादजूद इनपर कार्यवाही नहीं हुई. लेकिन अब इनका लाइसेंस रिन्यूअल नहीं किया जाएगा.
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन बताया कि इन बारों में लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आती रही है. उन्होंने बताया ना यह समय पर बार को बंद करते हैं ना ही नियमों का पालन कर रहे हैं.
इनमें शराब के अलावा अन्य नशीले पदार्थ परोसने का भी आरोप लग रहा है. विधायक रिकेश सेन ने कहा कि उन्होंने ऐसे बालों को चिन्हित कर उनकी सूची मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंप दी है और अब इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी