बिलासपुर. जिले में लगातार अपराध की बड़ी घटनाएं हो रही है. सरकंडा क्षेत्र में एक बार फिर चाकू बाजी की वारदात हुई है. जिससे एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया है.
सरकंडा पुलिस के अनुसार नूतन चौक अटल आवास निवासी राजा यादव 22 फरवरी रात 1:00 बजे किशन यादव के साथ बैठा था. इसी दौरान मोहल्ले के रोशन यादव ने उसे पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर रोशन यादव गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए राजा यादव के गले पर चाकू से वार कर दिया. उसके दोस्तों ने बी बचाव किया तो वह भाग खड़ा हुआ.
दूसरी घटना लिंगियाडीह में घटी
पुरानी बस्ती निवासी गौतम प्रसाद यादव के घर के सामने 21 फरवरी की रात कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे. उन्होंने युवकों को गाली गलौज करने से मना किया. जिससे युवक भड़क गए और उन पर लात घुसे और बेल्ट से हमला कर दिया. वे यही नहीं रुक उसके बाद उन्होंने गौतम प्रसाद पर चाकू से भी वार किया और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ जुल्म दर्ज कर लिया है
रोजमर्रा हो रही मारपीट चाकू बाजी लूटमारी की घटनाएं अपराधी मस्त पुलिस प्रशासन पस्त शहर हो रही रोज घटना दुर्घटना आखिर संरक्षण कौन दे रहा इनको बढ़ता अपराध बढता नशा बिलासपुर की फिजा में जहर घोल रहे यह लोग बढ़ते अपराध मुख्य जड़ों तक आखिर क्यों नहीं पहुंच रहे प्रशासन के हाथ