copyright

बिलासपुर के डी पी विप्र कॉलेज में जमकर हंगामा, सेमेस्टर एग्जाम में यूनिट सिस्टम को लेकर उलझे छात्र , बोनस अंक देने और प्रोफेसर को हटाने की मांग

 




डीपी विप्र लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स सेमेस्टर एग्जाम के दौरान यूनिट सिस्टम की गलत जानकारी को लेकर हंगामा मचा दिया। एग्जाम सेंटर के प्रभारी के कहने पर विद्यार्थियों ने यूनिट वाइज सवाल न हल कर 10 सवालों में से केवल चार सवाल हल किए। अब स्टूडेंट्स ने अधूरी पढ़ाई कराने वाले प्रोफेसर को हटाने और बोनस अंक देन की मांग की है।


दरअसल, डीपी विप्र ला कालेज में बीते 12 फरवरी को एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। इसमें विश्वविद्यालय की ओर से प्रश्न-पत्र तय किया गया था, जिसमें 10 प्रश्न दिए गए थे। नियमानुसार प्रत्येक यूनिट से एक प्रश्न हल करना था।


सिलेबस में यूनिट सिस्टम नहीं है, कोई 4 सवाल हल कर सकते हैं


परीक्षा हॉल में केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर तिलकराम पटेल ने सभी परीक्षार्थियों को यह कह दिया कि 10 में से कोई भी चार सवाल हल कर सकते हैं। आपके सिलेबस में यूनिट सिस्टम नहीं है। इसके बाद परीक्षार्थी पूरे 10 प्रश्न में से कोई भी चार प्रश्न हल करके आश्वस्त हो गए.

बाद में पता चला हर यूनिट से एक सवाल हल करना था


बाद में छात्र-छात्राओं को दूसरे कॉलेज के छात्र-छात्राओं, प्रोफेसर के साथ ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बातचीत में पता चला कि प्रश्न पत्र में यूनिट सिस्टम है, जिसमें प्रत्येक यूनिट से सवाल हल करने थे।


इसकी जानकारी होने के बाद सभी छात्र-छात्राएं एक बार फिर केंद्राध्यक्ष प्रो. तिलकराम पटेल व महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट के कमेटी मेंबर प्रो. शाजी थॉमस से जानकारी लेने गए। जहां प्रो. शाजी थॉमस ने स्टूडेंट्स पर चिल्लाते हुए कहा कि एक बार बता दिया है उसी बात को बार-बार नहीं बता सकते।


कॉलेज में मचाया हंगामा, प्रोफेसर को हटाने और बोनस अंक देने की मांग


स्टूडेंट्स ने इसकी जानकारी प्राचार्य को दी। साथ ही कहा कि उन्हें केंद्राध्यक्ष और प्रोफेसर शाजी थॉमस ने गलत जानकारी दी है, जिसके चलते उनके साथ गलत हो गया है। उन्होंने केंद्राध्यक्ष और प्रोफेसर को हटाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा मचाया।


इस दौरान स्टूडेंट्स ने बोनस अंक देने की भी मांग की। स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय से इस पेपर की जांच यूनिट सिस्टम से न कराने और छूटे हुए सवालों पर 20 अंक बोनस के तौर पर देने की मांग की है। वहीं ऐसा नहीं करने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.