बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में हाउसिंग बोर्ड द्वारा पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए 50 मकानों का ताला तोड़कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्जा कर लिया है।
मजार बनाकर कर रहे झाड़-फूंक
दो घरों में अवैध निर्माण करते हुए वहां मजार बनाकर झाड़-फूंक शुरू कर दी है। कुछ ऐसे घर, जहां परिवार वाले रह रहे थे, आसपास के मुस्लिम परिवारों ने इन्हें धमकाकर घर खाली करवाने के बाद उन पर भी कब्जा कर लिया है। लोगों की शिकायत पर नगर निगम प्रबंधन ने कब्जा करने वाले 125 परिवारों को मकान खाली करने का नोटिस दिया है।
50 से ज्यादा मुस्लिम परिवारों ने किया कब्जा
हाउसिंग बोर्ड ने वर्ष 2013 में आवास विहिन परिवारों के लिए 400 मकान बनाए थे। इनमें से 335 मकान पात्र हितग्राहियों को आवंटित कर दिए गए और बचे 65 मकानों पर ताला लगा दिया गया। कुछ महीने बाद आसपास के कुछ मुस्लिम परिवार इन बंद पड़े मकानों का ताला तोड़कर रहने लगे। धीरे-धीरे शहर के अन्य क्षेत्र के मुस्लिम भी मकान का ताला तोड़कर यहां रहने लगे। देखते ही देखते 50 से ज्यादा मुस्लिम परिवारों का इन मकानों पर कब्जा हो गया।
नगर निगम कार्यपालक अभियंता सुरेश बरुआ ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत मिली है कि मकान में ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया है. ऐसे लोगों को मकान खाली करने का नोटिस दे दिया गया है. मकान खाली नहीं करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी