बिलासपुर. जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । अतिक्रमणकारियों द्वारा नजूल भूमि पर अपना बेजा क़ब्जा कर दुकान और अर्धनिर्मित मकान खड़ा कर लिया गया था । जिसे नगर निगम बिलासपुर द्वारा अवैध पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए नोटिस देकर हटाया गया । अवैध क़ब्ज़ाधारियों के ख़िलाफ़ पुलिस में भी कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं ।
अतिक्रमणकारी गोपी सूर्यवंशी के ख़िलाफ़ निगम प्रशासन द्वारा नोटिस देकर ये कार्यवाही की गयी है । इसके ख़िलाफ़ मारपीट और हत्या के भी मामले दर्ज हैं । अपनी गुंडा प्रवृति के कारण भी इसकी अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती रही है ।
हत्या के आरोपियों के खिलाफ शुरू हुई अवैध बेजा कब्जा निर्माण पर बुलडोजर की कार्यवाहीअवैध अतिक्रमण और निर्माण पर विधिवत चला निगम का बुलडोजर
खमतराई अटल चौक के पास निगम की कार्यवाही जारीमृतक पंकज उपाध्याय के परिजनों ने की थी बुलडोजर कार्यवाही की मांग डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया था सख्त कार्यवाही का आश्वासन बीते दिनों आरोपियों ने की थी पंकज उपाध्याय की निर्मम हत्या