रायपुर. रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी पढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ की करीब दो दर्जन से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 18 से 26 फरवरी तक रद्द रहेंगी। दरअसल, अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में थर्ड लाइन कनेक्टीविटी का काम होगा, जिसके चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
बता दें कि अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन में काम पूरा करने फैसला लिया गया है जिसके चलते 18 से 26 फरवरी तक नई लाइन कनेक्टिविटी का काम चलेगा जिस वजह से 5 पैसेंजर और 19 एक्सप्रेस ट्रेन रद्द किए गए हैं। वहीं बरौनी गोंदिया को जबलपुर-बालाघाट मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है। रेल्वे के इस फैसले के बाद से रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।