copyright

CG Big Breaking: पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 45 IPS , ये होंगे बिलासपुर के नए IG

 





रायपुर: CG IPS Transfer List प्रदेश में नई सरकार गठित होते ही पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल हुआ है। देर रात प्रदेश भर के 45 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला हुआ है। ये सभी अधिकारियों को नई स्थान दी गई है।

ज्यादातर जिलों के एसपी को भी बदल दिया गया हैं। डेपुटेशन पर गए अमरेश मिश्रा को भी केंद्र से बुला लिया गया हैंए उन्हें रायपुर का आईजी बनाया गया हैं। तो वही रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेज दिया गया हैं।

वहीं संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के नए आईजी होंगे। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को भी हटा दिया गया है। जिसकी जगह अमरेश मिश्रा को बुलाया गया है। इसके अलावा दीपांशु काबरा को परिवहन विभाग से वापस लेते हुए पुलिस मुख्यालय में एडीजीपी बनाया गया है। वहीं डी रविशंकर को अतरिक्त परिवहन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.