copyright

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को किया रवाना,850 रामभक्तों को लेकर जा रही ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

 


बिलासपुर. उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने आज रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी चौधरी एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद थे। ट्रेन में 850 यात्रियों का विशेष जत्था जयश्री राम का नारा लगाते हुए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। रामलला दर्शन के लिए जा रही विशेष ट्रेन आज दोपहर 12 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 7 से रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या के साथ-साथ काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे। राज्य सरकार द्वारा रामलला दर्शन योजना शुरू की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़वासियों को निःशुल्क अयोध्या धाम तक की यात्रा कराई जा रही है। 

      उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए गौरवशाली है कि बिलासपुर संभाग के लोग रामलला दर्शन के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना शुरू कर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मोदी जी की एक और गारंटी पूरी की है। इन श्रद्धालुओं का उल्लास और उमंग यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ के लोगों में रामलला के प्रति कितनी अटूट श्रद्धा और आस्था है। 850 श्रद्धालुओं के इस जत्थे के लिए सरकार ने पूरा प्रबंध किया है। उनके आने-जाने, रूकने और खाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। 

      बिलासपुर स्टेशन से जैसे ही अयोध्या के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन ‘‘भारत गौरव ट्रेन’’ को हरी झंडी दिखाई गई। स्टेशन का पूरा वातावरण जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। गौरतलब है कि 12 कोच वाली इस ट्रेन में 850 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे है। इसके साथ ही उन्हें काशी विश्वनाथ का भी दर्शन कराया जाएगा। रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं के अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते एवं खाने की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है। 


*यात्रियों ने कहा अयोध्या धाम का दर्शन करना सौभाग्य की बात -*

अयोध्या धाम की यात्रा करने निकली श्रीमती सावित्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि वे अयोध्या श्री रामलला के दर्शन के लिए जा रही है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जैसे लोगों के लिए यह असंभव था लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर आज हमें अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन संभव हुए है। बिलासपुर के सरजू बगीचा निवासी श्री दीपक मिश्रा ने कहा कि बुजुर्गाें को तीर्थ यात्रा का सरकार पुण्य दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। परसदा निवासी श्री गणेश राम रजक ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में सभी को तीर्थ यात्रा की इच्छा रहती है लेकिन आर्थिक कठनाईयों के चलते यह संभव नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि हम इस यात्रा से धन्य हुए है, जो हमें रामलला के दर्शन का अवसर मिला है। श्री रामलला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। 


      इस मौके पर विधायक सर्वश्री श्री अमर अग्रवाल, श्री सुशांत शुक्ला, श्री धर्मजीत सिंह, पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री जितेंद्र शुक्ला, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, एसपी श्री रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री रामप्रसाद चौहान एवं श्री भूपेन्द्र सवन्नी, श्री रामदेव कुमावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.