बिलासपुर। कोयला और शराब मामले के आरोपी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
इन दोनों मामलों में आरोपी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने गिरफ्तारी से बचने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा रखी है। इस पर आज जस्टिस एनके . व्यास की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई।सुनवाई में यादव की ओर से अधिवक्ता एसके श्रीवास्तव और ईडी की ओर डॉ. सौरभ कुमार पांडे ने पैरवी की। ईडी के वकील ने कोर्ट में बताया कि, यादव के इन मामलों में शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं। , बचाव पक्ष ने इसका प्रतिरोध किया।