रायपुर। महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में संशय बरक़रार है. अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या हर महिला को इसका लाभ मिलेगा या नहीं ? पात्रता के आधार पर पैदा इस असमंजस का जवाब फ़िलहाल अभी न अधिकारी दे पा रहे है ना हो जनप्रतिनिधि. इस बीच कई महिलाओं नाम भी योजना के लाभ वाली केटेगरी में नहीं आ पाया है. इससे महिलाओं के एक वर्ग में महिलाओं के वर्ग में कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है.
इस बीच प्रदेश में महतारी वंदन योजना के लिए अंतिम सूची आ गई है। योजना में कुल 11 हजार 591 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। ये फॉर्म गलत जानकारी या दस्तावेज के चलते रिजेक्ट हुए हैं। इसमें से कुछ फॉर्म तो जिनकी शादी नहीं हुई उन्होंने भी भरा था।