बिलासपुर. शहर के बेस कीमती जमीन लिंक रोड जूना बिलासपुर श्रीकांत वर्मा मार्ग व्यापार विहार तेलीपारा शनिचरी सरकंडा व्यवसायिक एवं रिहायशी इलाकों में शासकीय जमीन निजी खातों में चढ़ गई मिली भगत कर चढ़ाई गई शासन प्रशासन के समक्ष शिकायतें साक्ष्य भी पेश हुए लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति
क्या बिलासपुर की इन शासकीय नजूल नगर निगम की जमीनों में अवैध कब्जा जमाये भू माफिया के चंगुलों से शासकीय की जमीनों को कब्जा मुक्त की कार्यवाही होगी या आंख मिचौली का खेल यूं ही चलता रहेगा
राजस्व प्रशासन जो ना करे थोड़ा…सीपत तहसील स्थित पंधी गांव की एकड़ों जमीन को तहसील प्रशासन ने जमीन माफिया के खाते में चढ़ा दिया है। मामले में जमीन माफिया का दावा है कि चूंकि सरकारी जमीन के चारो तरफ उसकी जमीन है। ऐसे में उस सरकारी जमीन पर उसका ही दावा है। इसलिए विधिवत प्रक्रिया के तहत तहसीलदार ने जमीन उसके खाते में चढ़ाया है। दावा भी किया कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। बहरहाल जानकारी मिल रही है कि मामले में एसडीएम ने नोटिस जारी कर जमीन खरीदार दोनो भाइयों को तलब किया है।
सीपत तहसील स्थित पंधी गांव की सरकारी जमीन को जमीन कारोबारी के निजी खाता में चढ़ाने का मामला सामने आया है। तहसीलदार ने आदेश 28 मार्च साल 2023 में जारी किया है। निकाला है। इतना ही नहीं तत्कालीन तहसीलदार ने ऐसा आदेश दो लोगों के लिए निकाला है। मामला सामने आने के बाद राजस्व प्रशासन एक्शन में आ गया है। एसडीएम ने मामले को अबने ज्यूरिडिक्शन में लेकर जमीन मालिक दोनों भाई धर्मेन्द्र दास और नरेन्द्र दास को तलब किया है।