copyright

आचार संहिता लागू होते ही छत्तीसगढ़ में बढ़ गई सख्ती, वाहनों से निकाले जा रहे नंबर प्लेट,

 






रायपुर। लोक सभा चुनाव के तारीखों का एलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार सहिता लागू कर दिया गया है। आचार सहिता लागू होते ही रायपुर पुलिस एक्सन मोड़ में आ गई है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ. अनुराग झा द्वारा तत्काल यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर आदर्श आचार सहिता का पालन कराने हेतु अनाधिकृत वाहनों में लगे पदनाम पट्टिका, सायरन-हुटर व ब्लैक फिल्म को उतरवाने का आदेश दे दिया है जिसके पालन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह एवं सुशान्तों बनर्जी के मार्गदर्शन में यातायात रायुपर के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक-चौराहों पर बेरिकेटिंग कर चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों से पदनाम पट्टिका, सायरन हुटर व ब्लैक फिल्म निकलवाने की कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।


बता दे कि 16.03.2024 को चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव के तारीखों का एलान करते ही पूरे देश में आदर्श आचार सहिता लागू कर दिया गया है। आचार सहिता के तहत किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा पदनाम पट्टिका, सायरन हुटर का उपयोग करना पूर्णतः वर्जित रहता है इसे आचार सहिता का उल्लंघन माना जाता है। इसी प्रकार चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ. अनुराग झा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो व चौक-चौराहों में स्टापर द्वारा जिग-जैग लगाकर अनाधिकृृत वाहनों में लगे पदनाम पट्टिका, सायरन हुटर निकलवाने की कार्यवाही की जा रही है।

अचार संहिता का पालन राजनीतिक दल के साथ-साथ प्रशासन में बैठे सभी को कड़ाई से पालन करने का निर्देश छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग सख्त निर्देश

  सार्वजनिक रैली आयोजन कार्यक्रम साउंड डीजे बैनर पोस्टर वाहन राजनीतिक प्रचार पर अनुमति अनिवार्य प्रशासन आयोग की रहेगी नजर


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.