copyright

मंत्री ओ पी चौधरी ने निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, रायपुर का क्वींस सील कर प्रशासन ने लिया कब्जे में, बिगड़ैल रईसजादों के मौज मस्ती का बन चूका था अड्डा

 





रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनधानी रायपुर का चर्चित और विवादास्पद क्वींस क्लब को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने सील करने के बाद अपने अधिपत्य में ले लिया। क्वींस क्लब के संचालकों ने कई साल से सलाना फीस जमा नहीं किया था। उपर से बिना हाउसिंग बोर्ड से इजाजत लिए क्लब का नाम बदल दिया। बता दें, क्वींस क्लब रायपुर के बिगड़ैल नवाबजादों के तफरीह और मौज-मस्ती का अड्डा बन गया था। आए दिन वहां विवाद होते रहते थे। विधानसभा के बजट सत्र में यह मसला प्रमुखता से उठा था। इसके बाद आवास और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने इस पर अफसरों से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने कार्रवाई करने का आदेश दे दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.