copyright

प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए जेल में भी हो रही लड़ाइयां, गैंगवार, सेंट्रल जेल में आधे घंटे तक जमकर चले लात और घूसे

 




बिलासपुर। अपराध के नाम पर बिलासपुर दिनों दिन सुर्खियों में शहर मे बढ़ते अपराध घटनाओं दुर्घटनाओं हत्या बलात्कार चाकू बाजी लूटमारी गैगवार धोखाधड़ी का शिकार अपराधियों को मिल रहा संरक्षण ईन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद शहर मे अशांति अवैध नशा गोरखधंधों कालेकारनामो का जाल नेटवर्क प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए जेल में भी हो रही लड़ाइयां गैंगवार शहर के साथ जेल भी अशांत युपी बिहार स्टाइल मे होता है नशा के आगोश मे बढता अपराध खुलेआम बिक रहा मादक नशा

जिले के केंद्रीय जेल में आज तड़के शाम 6:15 बजे इफ्तारी के समय रोजा वार्ड के अध्यक्ष पद को लेकर जमकर मारपीट हुई है विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि जेल में रोजा वार्ड के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष दोनो गुटों के बीच आपसी रंजिश की वजह से कई कैदी बंदियों के बीच जमकर मारपीट हई है ख़बर तो यह भी है कि एक कैदी पर कटनी से घातक हमला किया गया है जिसका इलाज जारी है। इस संबंध में जब सुपरिटेंडेंट से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया। जेल से छूटे कुछ कैदी बंदियों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि रोजा खोलने के दौरान मारपीट हुई है रोजा वार्ड के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष के बीच अध्यक्ष पद को लेकर रंजिश है जिसके कारण दोनो गुट के बीच मारपीट हुई है।


पहले भी हो चुकी गैंगवार

जेल में पहले भी वर्चस्व की लड़ाई होते रही है जेल के अंदर वार्डों में जलवे जलाल काटने वाले कुख्यात बदमाशों के आतंक से जेल में कभी भी बड़ी वारदात घट सकती है पूर्व में हुए गैंगवार के बाद भी जेल के अंदर गैंगवार होना जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही को उजागर कर रहा 

है


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.