copyright

लगातार अशांत होता बिलासपुर, हाशिए पर आती कानून व्यस्था, रोज हो रही दिल-दहला देने वाली वारदातें, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जनता को छल रहा प्रशासन

 



बिलासपुर अशांत युपी बिहार स्टाइल में बढ रहा अपराध मारपीट गैगवार गैंगरेप चाकू बाजी लूटमारी खुले आम बिक रहा अवैध नशा रोज रोज हो रही चोरीया निरंकुश प्रशासन सफेद पोश शासन प्रशासनों में अपराधियों को संलिप्त संरक्षण गोरखधंधों कालेकारनामो में सांठ गांठ कार्य वाही महज दिखावा बिलासपुर मे रूक नही रही अपराध श्रंखला

बिलासपुर में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में दो बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसे पकड़ लिया और खंडहर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बदमाशों ने उसका VIDEO भी बना लिया और युवती को धमकाते हुए बोले कि अगर शिकायत करेगी तो वीडियो को वायरल कर देंगे। शुक्रवार की इस घटना के बाद रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 22 वर्षीय युवती ने शनिवार को पुलिस को बताया कि वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहती है। शुक्रवार की रात अपने दोस्त से मिलने कुदुदंड गई थी, जहां से रात करीब 2 बजे पैदल घर लौट रही थी। उसी समय रास्ते में अभिषेक खांडे उर्फ बड़कू (24) और विक्की कुर्रे उर्फ बईगा (20) अंधेरे में छिपकर बैठे थे। इस दौरान युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और खंडहरनुमा जर्जर मकान में ले गए, जहां दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप किया। युवकों ने उसका वीडियो भी बनाया और बोला कि तुम चुप रहना, इस घटना के बारे में किसी को मत बताना। अगर शिकायत करेगी तो हम तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.