बीजापुर में चेक पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात एएसआई द्वारा नशे की हालत में राहगीरों से बदतमीजी करने का वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई को निलंबित कर दिया गया हैं। निलंबन के बाद एएसआई को लाईन अटैच किया गया है। इधर इस मामले की जांच बीजापुर मुख्यालय के उप पुलिस अधीक्षक करेंगे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श आचार संहिता के दौरान चेक पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात बीजापुर कोतवाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सोमनाथ ठाकुर द्वारा नशे की हालत में राहगीरो से बदतमीजी व गाली गलौज करते पाये जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
सहायक उप निरीक्षक का गाली गलौज करता वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। सहायक उप निरीक्षक को लाइन अटैच कर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीजापुर द्वारा मामले की जांच की जाएगी।