बिलासपुर . सफाई घोटाले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने संज्ञान लिया है.उन्होंने मामले की रिपोर्ट मांगी है. जब रिपोर्ट डिप्टी सीएम के पास पहुंची तो घोटाले बाज ठेकेदार सफाई देने पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक इसमें एक बीजेपी नेता का भी नाम सामने आ रहा है.
दरअसल, जब निगम के सफाई सिस्टम में बदलाव किया गया था. लेकिन इसकी आड़ में लेबर सप्लाई को लेकर गड़बड़ी शुरू हो गई. मामला यह है कि एडवांस पेमेंट के नाम पर कर्मचारियों
की सैलरी काट रहे है.
सफाई ठेकेदारों के खिलाफ निगम को भारी शिकायतें मिली है . लेबर सप्लाई के लिए निगम में ठेका होता है.
पहले भी सामने आ चुकीं है कई गड़बड़ियां
वाहन शाखा में घोटाले की बात सामने आई. फिर उद्यान और बिजली शाखा में गड़बड़ी की बात सामने आई. लेकिन जांच के नाम पर कुछ ख़ास नहीं हुआ
.