डोंगरगढ़. प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आने से जिले में चुनावी पारा लगातार बढ़ रहा है. प्रचार-प्रसार को लेकर भी गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसी कड़ी में रविवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करने जा रहे हैं.
पार्टी में उत्साह
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने 11 लोकसभा सीट में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से राजनांदगांव लोकसभा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिस दिन टिकट की घोषणा हुई उस दिन जिले में कार्यकर्ताओं जमकर आतिशबाजी की. जिससे ये माना जा रहा है कि भूपेश बघेल को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाए जाने के कांग्रेस के फैसले से पार्टी में नई ऊर्जा आ गई है.