copyright

बिलासपुर जिला उद्योग संघ ने उद्योग भवन में आयोजित किया सम्मान समारोह, नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का किया सम्मान




 




.बिलासपुर जिला उद्योग संघ की ओर से शहीद चौक स्थित उद्योग भवन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन डिप्टी सीएम अरुण साव रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि और उद्योग संघ के बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए। जिला उद्योग संघ इकाई ने डिप्टी सीएम और विधायक धरम लाल कौशिक का गज माला से स्वागत सम्मान किया। इसके बाद सभी को शॉल श्रीफल और फोटो फ्रेम भेंटकर सम्मानित किया गया।

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा ने प्रदेश और जिले की औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली कठिनाई और समस्याओं को डिप्टी सीएम के समक्ष रखा।डिप्टी सीएम ने कहा कि बिलासपुर का विकास किसी हाल में नही रुकेगा। वहीं शत प्रतिशत औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली समस्याओं का भी जल्द निराकरण किया जायगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सहित बिलासपुर के विकास कार्यों में उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वे हमेशा से ही उद्योग संघ के कार्यक्रम में आते रहते है। उद्योगपतियों ने उनसे जो भी मांग की है सभी पूरी की जायेगी साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.