copyright

बिलासपुर के बीजेपी उम्मीदवार तोखन साहू रह चुके हैं विधायक, अब सांसद बनने की चुनौती

 




बिलासपुर।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमे बिलासपुर से लोरमी विधानसभा के पूर्व विधायक तोखन साहू की टिकट तय हुई है। श्री साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं।तोखन साहू का जन्म पंद्रह अक्टूबर 1969 को ग्राम डिंडोरी जिला मुंगेली में हुआ।तोखन साहू की पत्नी का नाम लीलावती साहू है।श्री साहू ने एमकॉम की पढ़ाई की है।तोखन साहू को खाली समय में पुस्तके पढ़ना अच्छा लगता है।

तोखन साहू के सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन पर नजर डाले तो श्री साहू 2013 में पहली बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। 2014-15 में श्री साहू सदस्य महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति ,सदस्य प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा रह चुके है। उसके बाद 2015 में वे संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन रहे।


2013 में तोखन ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में तोखन को 52302 मत मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के धर्मजीत सिंह थे जिन्हें 46061 वोट मिले. तोखन के मतों का प्रतिशत 39.75 और धरमजीत का 35.01 रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.