copyright

CG में मौत की पार्टी...... नशे में खून के प्यासे हुए जिगरी दोस्त, फिर हुआ ये कांड

 







महासमुंद। जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम नांदगांव में हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के दोस्त ने ही की. पुलिस ने आरोपी प्रेम जांगड़े (24 वर्ष) निवासी नांदगांव को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ब्लेडनुमा कटर और वारदात के समय पहने कपड़े को बरामद कर लिया है.


पुलिस के मुताबिक, पटेलपारा वार्ड नं 5 नांदगांव निवासी सुरेश पटेल ने बताया कि वह और उसका बेटा पूनम पटेल भगवती राइस मिल बेलसोंडा में काम करते थे. 18 मार्च को शाम 5 बजे पूनम पटेल राइस मिल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए निकला था. पिता भी जब मिल से अपने घर वापस आया तो पता चला कि वह अभी तक बेटा घर वापस नहीं आया है. जिसके बाद पिता अपने बेटे को खोजने के लिए 19 मार्च को सुबह निकला. इस दौरान पिता ने देखा कि सूखे तालाब के पास काफी लोगों की भीड़ जमा है. जब पास जाकर देखा तो बेटा पूनम पटेल का शव पड़ा हुआ था. उसकी किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.