दुर्ग. जिले में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें जलते भट्टी में मजदूर में मजदूर जिंदा जल गया,ये घटना देर रात रात की है,बताया जा रहा है की जेडी इस्पात सेफ्टी नियमों का पालन नहीं कर रहा था, जिससे ये घटना हुई है, ये पूरा मामला रसमडा इंडस्ट्रियल एरिया की है, घटना के बाद मजदूरों ने देर रात जमकर हंगामा किया, मृतक मजदूर का नाम जितेंद्र है जो झारखंड निवासी था, जिसके परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है। वही अंजोरा पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।