बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक 18 वर्षीय युवती के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया है। युवती शादी समारोह में शामिल होने आई थी तभी पड़ोस के गांव के युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में एक अपचारी बालक समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरई गांव में शादी थी। जहां इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए उदरसई गांव के तीन युवक आये हुए थे। इसी बीच शादी से ध्यान भटकाकर युवकों ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती पर नजर डाली और फिर उसके घर में अकेले होने का फायदा उठाकर उसके घर में घुस गए।
जहां तीनों ने पहले उसका मुंह दबाया फिर अपनी बाइक पर जबरजस्ती बैठाकर उसे दूसरे गांव ले गए। जहां तीनों ने खेत में बारी-बारी से बलात्कार किया । इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।